हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दोसामजरा में आग में जिंदा जली 7 साल की बच्ची, छह माह की मासूम भी बुरी तरह झुलसी - solan latest news

बद्दी के समीप मलपुर पंचायत के दासोमजारा में प्रवासी कामगारों की झुग्गियों में आग लगने से 2 बच्चियां जिंदा झुलस गई, जिसमें एक 7 साल की बच्ची मौत हो गई, जबकि एक छह माह की हालत नाजुक हो गई है.सूचना मिलते ही बद्दी से नायब तहसीलदार बलराज नेगी मौके पर आए और उन्होंने रूप सिंह को दस हजार रुपये और संजय व रामवीर को पांच पांच हजार रुपये की फौरी राहत के रूप में दिए. डीएसपी नवदीप सिंह ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 22, 2021, 10:44 PM IST

बद्दी: बद्दी के समीप मलपुर पंचायत के दासोमजारा में प्रवासी कामगारों की झुग्गियों में आग लगने से एक 7 साल की बच्ची जिंदा जल गई, जबकि एक छह माह की बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. बेहोशी की हालत में उसे पहले बद्दी अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. यह दोनों सगी बहनें थीं. प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बलराज नेगी ने मौके पर आकर पीड़ितों को मुआवजा राशि प्रदान की.

पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर बाद 2:30 बजे हुआ. यूपी के अमरोवा जिले के रूप सिंह, रामवीर व संजय परिवार सहित दासो माजरा में रहे थे. ये परिवार फैक्ट्रियों में मजदूरी करते हैं. सोमवार को सभी ड्यूटी पर थे. 6 माह की बच्ची के साथ रूप सिंह की पत्नी रचना झुग्गी में थी. रचना अपने छह माह की बच्ची लक्ष्मी को सुलाने के बाद पानी भरने चली गई. लक्ष्मी के साथ उसके बड़ी बहन गौरी भी सो गई, लेकिन जब तक वह पानी भर कर आई तो तीनों झुग्गियों में आग लगी हुई थी, जिससे उसकी दोनों बेटियां झुग्गी में झुलस गई. जब उनको बाहर निकाला तो गौरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, लेकिन लक्ष्मी अभी सांस ले रही थी. इस पर लोगों की मदद से उसे बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया.जहां पर लक्ष्मी को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया.

मौके पर एकत्रित लोगों ने झुग्गियों को जलने से बचाया

मलपुर पंचायत के पूर्व प्रधान पोला राम चौधरी ने बताया कि रामवीर ने अपनी झुग्गी में दुकान भी चला रखी थी. जो आग से जलकर राख हो गई, जबकि संजय का झुग्गी में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. यहां पर और झुग्गियां भी थीं, लेकिन मौके पर काफी लोग पहुंच गए थे. लोगों ने इन झुग्गियों को जलने से बचा लिया गया.

नायब तहसीलदार ने दी फौरी राहत

सूचना मिलते ही बद्दी से नायब तहसीलदार बलराज नेगी मौके पर आए और उन्होंने रूप सिंह को दस हजार रुपये और संजय व रामवीर को पांच पांच हजार रुपये की फौरी राहत के रूप में दिए. डीएसपी नवदीप सिंह ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः-पुलिस पर बेरहमी से नाबिलग को पीटने का आरोप, पिटाई से पूरा शरीर पड़ा नीला

ABOUT THE AUTHOR

...view details