बद्दी: भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी रोजाना कोविड-19 का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बाहरी राज्यों से आने वाले अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं, चंडीगढ़ से इलाज करवा रही बद्दी के कैलाश विहार निवासी गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के कैलाश विहार कॉलोनी में रह रही 19 वर्षीय गर्भवती महिला जिसे कुछ दिन पहले बद्दी से इलाज के लिए चंडीगढ़ के 16 सेक्टर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. सोमवार को महिला की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
चंडीगढ़ प्रशासन और मेडिकल अथॉरिटी द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने मौके पर आकर कैलाश विहार कॉलोनी को सील कर दिया है और फायर विभाग की मदद से पूरी कॉलोनी को सेनिटाइज किया जा रहा है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने बताया कि चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने एतिहात के तौर पर कॉलोनी को सील कर दिया है और सेनिटाइजेशन की जा रही है. महिला के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब कुल 77,103 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 57,721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों की मौजूदा रिकवरी रेट 41.57 फीसदी है,. संक्रमितों के स्वस्थ होने की यह अब तक की सबसे बेहतर दर है.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 संकट: चित्रकार की कूची से निकला कोरोना का संदेश...