सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. जिला सोलन का बीबीएन क्षेत्र इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां पर कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. सोलन में सोमवार को एक साथ 15 मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने कोरोना के नए मामलों की पुष्टि की है.
डॉ. एन के गुप्ता बताया कि सोमवार को जो नए 15 मामले सामने आए हैं, उनमें से 1 बरोटीवाला, 3 मामले बद्दी से जोकि बीते कल पॉजिटिव आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. 1 मामला परवाणु टर्मिनल मार्केट से सामने आया है. 4 मामले मानपुरा क्वारंटाइन सेंटर, 3 मामले परवाणु सेक्टर चार क्वारंटाइन सेंटर से सामने आए हैं.
इसके अलावा 1 मामला नालागढ़ क्वारंटाइन सेंटर और 2 मामले रैंडम सैंपल के आधार पर पॉजिटिव पाए गए हैं. नए मामले आने के साथ जिला में कोरोना का ग्राफ अब 563 पहुंच चुका है, जिनमें से 381 एक्टिव मामले हैं. सोलन जिला से सोमवार को कोरोना मामलों की पुष्टि के लिए 130 व्यक्तियों के सैंपल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए हैं. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 130 सैंपल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 6, ईएसआई काठा से 43, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 39, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 38 और सिविल अस्पताल अर्की से 4 सैंपल कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गए हैं.
वहीं, कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला में वर्तमान में 2798 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 2798 व्यक्तियों में से 1880 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 1066 व्यक्ति ऐसे हैं, जिन्हें अन्य राज्योें से जिला में आने के बाद होम क्वारंंटाइन किया गया है और 814 अन्य व्यक्ति होम क्वारंंटाइन में हैं साथ ही 666 व्यक्ति संस्थागत क्वारंंटाइन में हैं.
पढ़ें:विजय दिवस पर शहीदों को याद करने के बजाए आम खाते रहे कांग्रेस नेताः महेंद्र सिंह ठाकुर