हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 सितंबर को कोठो में आयोजित होगा 14वां जनमंच, नरेन्द्र बरागटा करेंगे अध्यक्षता

उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने सोलन में एक बैठक की अध्यक्षता के दौरान 14वां जनमंच 8 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठों में आयोजित किया जाएगा.

8 सितंबर को कोठो में आयोजित होगा 14वां जनमंच, नरेन्द्र बरागटा करेंगे अध्यक्षता

By

Published : Sep 3, 2019, 11:18 AM IST

सोलन: जिला का 14वां जनमंच 8 सितंबर को सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठों में आयोजित किया जाएगा. जनमंच की अध्यक्षता राज्य समन्वयक जनमंच एवं चीफ विह्प नरेन्द्र बरागटा करेंगे. यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने सोमवार को एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

रोहित राठौर ने कहा कि यह जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठों में आयोजित किया जाएगा. सोलन विधानसभा क्षेत्र के तीसरे जनमंच में ग्राम पंचायत कोठों, नौणी मझगांव, ओच्छघाट, सन्होल, शामती, सेरी, शमरोड़, डांगरी, तोप की बेड़, धरोट, बसाल व पड़ग की शिकायतों एवं समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों से आग्रह किया कि इस जनमंच के बारे में चिन्हित पंचायतों में लोगों को जागरूक बनाएं ताकि पूर्व जनमंच में भी लिखित शिकायतें समय पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: सीएम के कार्यक्रम में पत्रकारों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई कहासुनी, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी

उपमंडलाधिकारी ने कहा कि जनमंच में समाधान के लिए लिखित में शिकायतें दी जाएं और शिकायत पत्र पर प्रार्थी का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित हो. उन्होंने कहा कि जनमंच में विभिन्न विभाग अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. जनमंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद और पशुपालन विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details