हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BBN में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 14 मामले आए सामने,10 एक ही कंपनी के

बीबीएन में कोरोना मामले लगातार सामने आ रहे. शुक्रवार को 14 मामले सामने आए, इनमे 10 कर्मचारी एक ही कंपनी के हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 300 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे. वीरवार को 160 सैंपल में से 50 की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

BBN
बीबीएन में कोरोना के 14 नए मामले.

By

Published : Jul 24, 2020, 9:22 PM IST

सोलन:इन दिनों कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश का हॉटस्पॉट बन चुका बीबीएन में शुक्रवार को भी 14 मामले सामने आए हैं. इसमें 10 मामले एक ही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के पॉजिटिव निकले हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया जिले में शुक्रवार को 14 नए केस आए हैं. जिसमें से हरीपुर की सैंडोली पंचायत के 2 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए थे.

वहीं, बद्दी लक्कड़ पुल में एसएसएफ टेक्नोप्लास्ट कंपनी के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए. यह भी पहले पॉजिटिव आए कर्मचारी के संपर्क में आए थे. वहीं, 1 मामला बटोहीकला बद्दी में सामने आया. यह हाल ही में बाहरी राज्य से लौटा है.

एक मामला रामशहर से आया जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के डायरेक्ट कांटेक्ट में था. डॉ गुप्ता ने बताया कि कल भेजे गए 160 सैंपल में से 50 सैंपल नेगेटिव निकले. वहीं, 14 मामले पॉजिटिव पाए गए. वहीं 96 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. गुप्ता ने बताया रोजाना कोरोना के मामले आने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ है इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

स्वास्थ्य विभाग रोजाना 300 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेज रहा है. उन्होंने बताया जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 448 पहुंच चुका है. जिनमें से 287 एक्टिव मामले हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 483 व्यक्तियों के सैंपल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए.

डाॅ. गुप्ता ने बताया कि इन 483 सैंपल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 107, नागरिक अस्पताल बद्दी से 69, ईएसआई काठा से 33, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 117, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 47, नागरिक अस्पताल अर्की से 63 तथा ईएसआई परवाणू से 9 और झाड़माजरी से 38 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए.

ये भी पढ़ें :नाहन में लगा दो दिन का लॉकडाउन, प्रशासन ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details