हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश की रक्षा के लिए 136 जवान तैयार, सूबाथु के सलारिया स्टेडियम में ली शपथ - soldiers oath ceremony

सुबाथू के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में 14 जीटीसी के 136 जवानों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया. धर्मगुरु के कड़ी मेहनत करवाने के बाद इन सभी जवानों को शपथ दिलाई गई.

Salaria Stadium
सलारिया स्टेडियम

By

Published : Nov 1, 2020, 11:02 AM IST

सोलन: लॉकडाउन होने के बावजूद सुबाथू में देश की रक्षा के लिए जवान तैयार किए जा रहे थे. धर्मगुरु ने इन सभी जवानों को शपथ दिलाई गई. सुबाथू के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में 14 जीटीसी के 136 जवानों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया.

इस दौरान सेना के धर्म गुरू के साथ जवानों ने कहा मुझे देश की रक्षा के लिए जहां कही भी हवा, पानी, वायु के रास्ते तैनात किया जाएगा, मैं आज्ञा का पालन करूंगा. इन शब्दों के साथ शानिवार को 14 जीटीसी के धर्म गुरु सूबेदार मुनेंद्र प्रसाद राटोरी ने 143–कोर्स के 136 जवानों को 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद विविधत रूप से भारतीय सेना में शामिल होने की शपथ दिलाई.

वीडियो

शपथ समारोह के दौरान सेना की एक टुकड़ी देश भक्ति धुन पर तिरंगा लेकर स्टेडियम में पहुंचती है. इस दौरान तिरंगे के सम्मान में स्टेडियम में उपस्थित आला सेना अधिकारी अपनी जगह पर खड़े होकर सलामी देते नजर आए.

ब्रिगेडियर एचएस संधू ने मार्च पास्ट समारोह का निरक्षण करने के बाद बेस्ट रेकरूट आशीष लामा को सेंटर की परंपरा के अनुसार गोरखा के जातीय हथियार खुखरी से सम्मानित किया. इसके बाद जवानों की एक टुकड़ी ने नेपाली गीत पर रणभूमि में युद्ध के दौरान खुखरी व आग के गोले से कूदकर अपना हुनर भी दिखाया. साथ ही समारोह में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details