सोलन: लॉकडाउन होने के बावजूद सुबाथू में देश की रक्षा के लिए जवान तैयार किए जा रहे थे. धर्मगुरु ने इन सभी जवानों को शपथ दिलाई गई. सुबाथू के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में 14 जीटीसी के 136 जवानों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया.
इस दौरान सेना के धर्म गुरू के साथ जवानों ने कहा मुझे देश की रक्षा के लिए जहां कही भी हवा, पानी, वायु के रास्ते तैनात किया जाएगा, मैं आज्ञा का पालन करूंगा. इन शब्दों के साथ शानिवार को 14 जीटीसी के धर्म गुरु सूबेदार मुनेंद्र प्रसाद राटोरी ने 143–कोर्स के 136 जवानों को 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद विविधत रूप से भारतीय सेना में शामिल होने की शपथ दिलाई.