कसौली: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के एक नशा मुक्ति केंद्र से रात को 13 लड़कियां शीशा तोड़कर भाग गई. एक युवती ने नशा मुक्ति संचालक और कर्मचारियों पर भी बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही मारपीट करने और खाने में नशा देने का भी आरोप है. इससे नशा मुक्ति केंद्र पर फिर सवालों के घेरे में है.
पहले भी वायरल हुआ था एक वीडियो: बता दें कि इससे पहले भी परवाणू के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवकों के साथ मारपीट करने और नशा देने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की. वहीं, शनिवार देर रात फिर 13 युवतियों के नशा मुक्ति केंद्र से भागने का मामला सामने आया है. इस मामले में भी पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि नशा मुक्ति केंद्र से भागने के बाद युवतियों ने आसपास घरों में शरण ली.
ये भी पढ़ें-गुटखा विज्ञापन के लिए केंद्र सरकार के निशाने पर शाहरुख, इन दो एक्टर्स को भी भेजा लीगल नोटिस
जानकारी के अनुसार परवाणू स्थित नशा मुक्ति केंद्र में पड़ोसी राज्य पंजाब की 17 लड़कियां उपचाराधीन थी. युवतियों ने शनिवार देर रात नशा मुक्ति केंद्र का शीशा तोड़ा. इसके बाद सभी 13 लड़कियां भाग निकली. जैसे ही लोगों ने लड़कियों की आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कारण पूछा. इसके बाद पुलिस को युवतियों ने आपबीती सुनाई और नशा मुक्ति केंद्र से भागने का कारण बताया. वहीं केंद्र के भीतर केवल चार युवतियां रह गई बाकी अन्य सभी भाग निकली.
पुलिस का क्या कहना है?: उधर, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि ''जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वैसे ही टीम मौके पर पहुंची. कुछ युवतियों के परिजन आने के बाद वह उनके साथ चली गई. जबकि जिस युवती ने आरोप लगाया है उस बारे पुलिस छानबीन कर रही है''.
ये भी पढ़ें-शिमला में पुजारी और महिला विवाद में नया मोड़, मामले में क्रॉस FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला