नालागढ़ः अतिरिक्त सत्र न्यायधीश नालागढ़ विरेंद्र ठाकुर की अदालत ने एक लड़की के ऊपर तेजाब फेंकने के एक मामलें में आरोपी को 28 हजार रूपए जुर्माने व दस वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. 15 सिंतबर 2015 को झाड़माजरी स्थित ओरया हेल्थकेयर कंपनी में कार्यरत पीड़िता पर आरोपी ने तेजाब फेंक दिया था.
पीड़िता के साथ ही कंपनी में काम करता था आरोपी
दरअसल इसी कंपनी में कार्यरत संतोष कुमार पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था. जब पीड़िता ने युवक की प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो आरोपी संतोष कुमार पुत्र राजू महतो निवासी इब्राहिमपुर तहसील व थाना बाड जिला पटना ने पीड़िता के उपर एसिड फेंक दिया. जिस कारण पीड़िता का शरीर 25 से 30 फीसदी जल गया.