सोलनःसोलन शहर के टैंक रोड पर स्थित एक घर में 10 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने जांच में पाया कि कुछ बच्चे खेल रहे थे और इसी बीच भाई-बहनों के बीच खेल को लेकर मामूली रूप से झगड़ा हो गया. इसके बाद 10 वर्षीय बच्ची ने यह कदम उठा लिया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक बच्ची के पिता मिस्त्री का काम करते थे.
एक सप्ताह में आत्महत्या की चौथी घटना