सोलनः कंडाघाट के पास जूरीक रिसोर्ट में एक व्यक्ति की होटल की खिड़की से गिरने के कारण मौत हो गई. रिसोर्ट के कमरे में ठहरा पर्यटक खिड़की के पास खड़ा था. इसी दौरान धक्का लगने से सीधा नीचे सीढ़ियों पर जा गिरा. घटना स्थल पर ही पर्यटक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार जुरिक रिसॉर्ट में करीब 44 लोग 24 अगस्त से कृषि से संबंधित एक सेमिनार में शरीक होने के लिए एक साथ आए थे. रविवार को मैनेजर ने होटल में ठहरे हुए मृतक के दूसरे साथियों को हादसे की जानकारी दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.