हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होटल की खिड़की से गिरकर पर्यटक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

सोलन जिले के कंडाघाट के एक होटल में एक व्यक्ति की होटल की खिड़की में ग्रिल न हो ने कारण वहां से गिर कर मौत हो गई. पुलिस ने होटल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है.

1 found dead

By

Published : Aug 26, 2019, 5:26 PM IST

सोलनः कंडाघाट के पास जूरीक रिसोर्ट में एक व्यक्ति की होटल की खिड़की से गिरने के कारण मौत हो गई. रिसोर्ट के कमरे में ठहरा पर्यटक खिड़की के पास खड़ा था. इसी दौरान धक्का लगने से सीधा नीचे सीढ़ियों पर जा गिरा. घटना स्थल पर ही पर्यटक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार जुरिक रिसॉर्ट में करीब 44 लोग 24 अगस्त से कृषि से संबंधित एक सेमिनार में शरीक होने के लिए एक साथ आए थे. रविवार को मैनेजर ने होटल में ठहरे हुए मृतक के दूसरे साथियों को हादसे की जानकारी दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

वीडियो

बता दें कि मृत व्यक्ति के साथ के लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार होटल प्रशासन को ठहराया है, उन्होंने कहा कि होटल की लापरवाही के कारण उनके साथी की मौत हुई है.
पुलिस अधीक्षक शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कंडाघाट पुलिस ने होटल प्रशासन के खिलाफ 336 और 304 ए धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ें -सिरमौर जिला प्रशासन की अनूठी पहल, ग्रामीण क्षेत्रों में अब पॉलीथीन से बनेंगी ईंटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details