कसौली: सोलन के बनलगी-पट्टा संपर्क मार्ग पर एक कैंटर करीब 200 फीट नीचे खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है यह कैंटर देर रात गिरा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की.
200 फीट खाई में गिरा कैंटर, ड्राइवर की मौत - road accident in himachal
बनलगी–पट्टा संपर्क मार्ग पर एक कैंटर सड़क से करीब 200 फीट नीचे गिर गया. सड़क हादसा शुक्रवार देर रात हुआ. हादसे में चालक की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कसौली थाना की चौकी कुठाड़ के गांव मटकुंडा के पास बनलगी–पट्टा संपर्क मार्ग पर एक कैंटर सड़क से करीब 200 फीट नीचे गिर गया. इस बारे में स्थानीय लोगों ने जानकारी कुठार चौकी में दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. कैंटर में गत्ता लोड किया हुआ था. इस कैंटर को कुलवंत निवासी कुनिहार चला रहा था. हादसे में चालक की मौत हो गई है. सड़क हादसे की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.