हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा सूबे में कोरोना का कहर, बद्दी में कोरोना का एक और नया मामला - corona cases in solan

जिला सोलन के बद्दी में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है. युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक मुंबई बताई जा रही है. व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन सख्ते में आ गया.

new case of corona in Baddi
बद्दी शहर

By

Published : Jun 22, 2020, 12:09 PM IST

बद्दी: प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. जिला सोलन के औद्यौगिक क्षेत्र बद्दी में कोरोना वायरस का एक और नया मामला सामने आया है. व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन सख्ते में आ गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति 17 जून को प्रदेश वापिस लौटा था. डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वह मुंबई से हिमाचल लौटा था. वहीं, बद्दी के एक निजी होटल में उसे क्वारंटाइन किया गया था.

डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि रविवार को करीब 281 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, एक सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. उन्होंने बताया कि अब सोलन जिला में कोरोना के कुल 78 मामले हो गए हैं. जिसमें से 44 मामले एक्टिव हैं, वहीं, 34 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि 20 जून को बद्दी में कोरोना के आठ मामले सामने आए थे. हिमाचल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 689 पहुंच गई है. जिला सोलन में कुल एक्टिव मामलों की सख्या 44 हो गई है. वहीं, प्रदेशभर में 53283 लोगों को अब तक निगरानी में रखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में आए 7 कोरोना पॉजिटिव मामले, 4 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details