बद्दीः 3 सितंबर को कुछ अज्ञात युवकों द्वारा बद्दी वह नालागढ़ की 4 मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाकर लाखों के मोबाइल चुराने का मामला सामने आया था. बद्दी पुलिस ने चार दिन के अंदर एक आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है, जिसने पूछताछ में कई राज उगले हैं.
वारदात के बाद एसपी बद्दी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया जिसमें बद्दी थाने के एसएचओ लखवीर सिंह वह नालागढ़ थाने के एसएचओ शामिल रहे. उनके द्वारा पड़ोसी राज्य पंजाब हरियाणा व राजस्थान में दबिश दी गई और सीसीटीवी की मदद से पहले तो गाड़ी का नंबर निकाला गया. जांच के बाद मालूम पड़ा कि आरोपियों द्वारा जो i20 गाड़ी इस्तेमाल में लाई गई थी उस पर जाली नंबर प्लेट लगाकर आरोपियों ने चोरी को अंजाम दिया था.
उसके बाद जयपुर के थाना कोटपुतली राजस्थान की सहायता से गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता मिली जिसके तहत आरोपी जुबेर अहमद पुत्र इब्राहिम निवासी गांव बीबीपुर राजस्थान को चोरी के मोबाइल वह चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी के साथ पकड़ा लिया गया. आरोपी से 132 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप रिकवर कर लिया गया है. वहीं आरोपी द्वारा प्रयोग में लाई गई i20 कार जो कि सफेद रंग की थी आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बाद उसका जाली नंबर उतारकर असली नंबर लगा लिया था.
बद्दी पुलिस ने हाई-प्रोफाइल चोरी का किया पर्दाफाश, 132 मोबाइल 1 लैपटॉप बरामद वहीं पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्य ने और भी कई राज्यों में चोरी की वारदातों को कबूलते हुए बताया कि इन्होंने जिला सीकर राजस्थान में कुछ महीने पहले एक चोरी की थी जिसमें इन्हें जेल भी हुई थी और पिछले साल पावंटा साहिब में प्रिंस मोबाइल शॉप में हुई चोरी मैं भी इस गैंग की संलिप्तता पाई जा रही है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया की गिरोह के सदस्य को पकड़ने और पहचान करने में राजस्थान पुलिस का पूरा सहयोग रहा तथा गिरोह के अन्य 5 सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही पुलिस यह भी जांच करेगी कि जितना चोरी हुआ समान दुकानदारों द्वारा लिखवाया गया था इतना सामान हकीकत में चोरी हुआ भी थी या नहीं फिलहाल पूछताछ में आरोपी ने 132 मोबाइल वह एक लैपटॉप चुराने की बात कही है.