नाहन: प्रदेशभर में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. बारिश के मौसम के चलते जिला सिरमौर के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र गहरी धुंध के आगोश में हैं. कई जगह इतनी गहरी धुंध है कि वाहन चालकों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.
धुंध के आगोश में सिरमौर, कई जगह जीरो विजिबिलिटी - ईटीवी भारत
प्रदेशभर में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. बारिश के मौसम के चलते जिला सिरमौर के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र गहरी धुंध के आगोश में हैं. कई जगह इतनी गहरी धुंध है कि वाहन चालकों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.
डिजाइन फोटो
कई क्षेत्रों में जीरो विजिबिलिटी के चपेट में आने से हादसों का खतरा भी बढ़ रहा है. हालत ये है कि दिन के समय भी वाहन चालकों को गाड़ियों की हेड लाइट्स जलानी पड़ रहीं हैं. ऐसे में वाहन चालकों और राहगीरों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है.
वहीं, सिरमौर पहुंचने वाले पर्यटक इस मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन कई बार गहरी धुंध से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे सड़क हादसों का खतरा और भी बढ़ जाता है.