हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा ने पांवटा साहिब में लगाया रक्तदान शिविर - blood donation camp News

बीजेपी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ये आयोजन पांवटा शमशेरपुर के पास एक निजी होटल में किया गया.

blood donation camp
रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 17, 2020, 4:57 PM IST

पांवटा साहिब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. इसके चलते बीजेपी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ये आयोजन पांवटा शमशेरपुर के पास एक निजी होटल में किया गया.

वहीं, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत देशभर में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए. साथ ही पांवटा साहिब में भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया.

रक्तदान करते लोग.

पवन चौधरी ने कहा कि सेवा सप्ताह की शुरुआत 14 सितंबर से हुई है. पहले ही दिन वृक्षारोपण किया गया. अगले दिन सफाई अभियान जबकि 16 सितंबर के दिन कई लोगों को चश्मा दान में दिए गए. उन्होंने कहा कि इस दौरान पांचों विधानसभाओं में रक्तदान किए जाएंगे.

वीडियो.

पवन चौधरी ने कहा कि युवा मोर्चा हमेशा पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. जिला में पार्टी का कोई भी सम्मेलन होने पर युवा वर्ग आगे आकर अपनी अहम भूमिका निभाता है. युवा पार्टी को अधिक मजबूती देता है. इसलिए युवाओं का साथ बीजेपी की जीत है.

बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे हफ्ते को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही थी.

ये भी पढ़ें:ऊना में पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण में किया हवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details