हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: यमुना नदी में डूबा युवक, नहीं मिला कोई सुराग, छठ पूजा के लिए आया था घाट पर - यमुना नदी

Youth Missing in Yamuna River Paonta Sahib: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में आज सुबह एक युवक यमुना नदी में नहाते हुए डूब गया. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस और गोताखोर टीम लगातार युवक की तलाश में जुटा हुआ है. युवक यमुना नदी पर परिवार संग छठ पूजा के लिए आया था.

Youth Missing in Yamuna River Paonta Sahib
सिरमौर की यमुना नदी में डूबा युवक

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 9:29 AM IST

पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पांवटा साहिब में आज सुबह एक युवक छठ पूजा के दौरान डूब गया. जानकारी के अनुसार मामला आज सुबह करीब 5 बजे का है. जब यूपी निवासी परिवार पांवटा साहिब में यमुना नदी के पास छठ पूजा के लिए इकट्ठा हुआ था. इस दौरान एक युवक यमुना नदी में स्नान करते हुए डूब गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार छठ के महापर्व के दौरान कुछ प्रवासी लोग यमुना नदी के पास आज सुबह पूजा-अर्चना कर रहे थे. इस दौरान यमुना घाट पर नहाते समय एक युवक अचानक नदी में डूब गया. जिसका सुबह से अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों द्वारा भी युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ गोताखोर टीम भी मौके पर पहुंच गई है और युवक की तलाश जारी है.

मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि ये परिवार छठ पूजा के लिए यहां आया था. महिला के साथ उसके तीन बेटे और एक बेटी थी यमुना नदी के किनारे मौजूद थे. जैसे ही बड़ा बेटा नहाने के लिए नदी में गया तो वो अचानक डूब गया. बेटे के डूबने के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वह पुलिस और गोताखोर टीम को जल्द से जल्द उसके बेटे को ढूंढने की गुहार लगा रही है.

मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई. गोताखोर टीम को भी बुलाया गया है. युवक को ढूंढने की कोशिश जारी है. फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें:ब्यास नदी में पैर फिसलने से बहा युवक, तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढे़ं:आंध्र प्रदेश: बंदरगाह पर आग लगने से 40 नाव जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details