पांवटा साहिब:राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसारपांवटा से रोहनाट के बीच NH 707 पर देर रात करीब 1 बजे एक युवक बाइक से रोनहाट जा रहा था. तभी रास्ते में गंगटोली से थोड़ा आगे अचानक एक पत्थर उसके ऊपर आ गिरा. जिससे युवक को सिर और आंख पर गंभीर चोटें आई. जिसके बाद युवक को शिलाई अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन पांवटा आते हुए गंगटोली के आसपास ही युवक की मौत हो गई.
पावंटा साहिब में NH 707 पर पत्थर गिरने से युवक घायल, अस्पताल जाते वक्त तोड़ा दम - पांवटा साहिब में युवक की मौत
पांवटा साहिब में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. जानकारी अनुसार पांवटा साहिब से युवक बाइक से रोनहाट जा रहा था. इस दौरान गंगटोली से थोड़ी दूर पत्थर गिरने से युवक को गंभीर चोटें आई. शिलाई अस्पताल में युवक को प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि माया राम (23) पुत्र सुंदर सिंह, गांव माशू तहसील कमरऊ बाइक पर अपने जीजा के घर रोनहाट जा रहा था. उसके जीजा सुभाष भी दूसरी गाड़ी से उसके आगे चल रहे थे. इस दौरान रास्ते में देर रात एनएच का काम चला रहा था. एनएच कर्मियों ने वाहनों को रोका हुआ था और जैसे ही गाड़ियों को छोड़ा तो गंगटोली से थोड़ा आगे अचानक एक पत्थर युवक पर आ गिरा. हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई.
वहीं, युवक को अपने पीछे न आते देख उसके जीजा ने उसे फोन किया. जिसके बाद युवक ने चोट लगने की बात कही और गाड़ी मोड़कर वापस आने को कहा. जिसके बाद मौके पर पहुंचे जीजा युवक को लेकर शिलाई अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को रेफर कर दिया, लेकिन सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचने से पहले गंगटोली के पास युवक की मौत हो गई. डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Kangra News: बाथू की लड़ी के गहरे पानी में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, एक आर्मी जवान और दूसरा PWD में था कार्यरत