हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 KM दूर से पानी ढो कर ला रहे लोग, ऊर्जा मंत्री से समस्या के समाधान की गुहार

कोटगा गांव के नव युवक मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पानी की समस्या को लेकर सोमवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने गांव की उठाऊ पेयजल योजना को जल्द बहाल करने और पंप हाउस में एक कर्मचारी तैनात करने की मांग की है.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, कोटगा गांव, पेयजल समस्या
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

By

Published : Feb 2, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 1:04 PM IST

पांवटा साहिब: पानी की समस्या को लेकर कोटगा गांव के नवयुवक मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पानी की समस्या को लेकर सोमवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिला. युवक मंडल ने गांव में कई दिनों से चल रही पानी की समस्या का समाधान करने के लिए ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया है.

पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग

नव युवक मंडल ने कहा कि गिरीपार के पोका पंचायत के कोटगा गांव में पिछले 1 महीने से उठाऊ पेयजल योजना अपना दम तोड़ चुकी है, जिसके चलते लोगों को पीनी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

पेयजल योजना को बहाल करने की मांग

नवयुवक मंडल के प्रधान नवीन शर्मा की अध्यक्षता में ऊर्जा मंत्री से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने गांव की उठाऊ पेयजल योजना को जल्द बहाल करने और पंप हाउस में एक कर्मचारी तैनात करने की मांग की है.

ऊर्जा मंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन

नवयुवक मंडल के प्रधान नवीन शर्मा ने बताया कि पीने के पानी की विकराल समस्या 1 महीने से हो रही है. अधिकांश ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं. आने वाले समय में गर्मियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में गर्मियों में पानी की समस्या और भी विकराल हो सकती है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सभी युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा.

शिलाई: क्षेत्र का एक और सपूत पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Last Updated : Feb 2, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details