पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा में बड़ा घोटाला सामने आया है. सभी नियमों को ताक पर रखकर लाखों रूपयों के डिवाइडर को कौड़ियों के भाव में बेचा गया है. इस मामले की शिकायत वार्ड नंबर 5 के निवासी ने जिलाधीश से की है. साथ ही पार्षद ने भी मामले की शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. वहीं, शिकायत मिलने पर डीसी सिरमौर ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
युवा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार पर प्रदर्शन
मामले को लेकर युवा कांग्रेस भी सड़कों पर उतरी और नगर परिषद में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर नारेबाजी की. साथ ही युवा कांग्रेस ने मनीष ठाकुर के नेतृत्व में महंगाई व डीजल पेट्रोल के दामों पर लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ भी नारेबाजी की और अपनी मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.