हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद पांवटा के खिलाफ सड़कों पर उतरी युकां, भ्रष्टाचार और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर SDM को सौंपा ज्ञापन - paonta latest news

नगर परिषद पांवटा में सभी नियमों को ताक पर रखकर लाखों रूपयों के डिवाइडर को कोड़ियों के भाव में बेचा गया है. इस मामले की शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है. वहीं, शिकायत मिलने पर जिलाधीश सिरमौर ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Sdm shilai
एसडीएम शिलाई

By

Published : Feb 20, 2021, 10:51 AM IST

पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा में बड़ा घोटाला सामने आया है. सभी नियमों को ताक पर रखकर लाखों रूपयों के डिवाइडर को कौड़ियों के भाव में बेचा गया है. इस मामले की शिकायत वार्ड नंबर 5 के निवासी ने जिलाधीश से की है. साथ ही पार्षद ने भी मामले की शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. वहीं, शिकायत मिलने पर डीसी सिरमौर ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

वीडियो.

युवा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार पर प्रदर्शन

मामले को लेकर युवा कांग्रेस भी सड़कों पर उतरी और नगर परिषद में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर नारेबाजी की. साथ ही युवा कांग्रेस ने मनीष ठाकुर के नेतृत्व में महंगाई व डीजल पेट्रोल के दामों पर लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ भी नारेबाजी की और अपनी मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी: SDM शिलाई

एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कथित भ्रष्टाचार को लेकर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी से मांगे गए स्पष्टीकरण पर जवाब आ गया है, जिसे जिलाधीश को भेज दिया गया है.

आदेश मिलने पर जांच कमेटी बनाई जाएगी. इसमें एक लेखाकार को भी शामिल किया जाएगा. साथ ही निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. एसडीएम शिलाई ने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने का भी विचार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details