पांवटा साहिब: प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. स्कूल या कॉलेज के बच्चों की फीस माफ ना करना सरकार का फैसला जायज नहीं माना जा सकता. मनीष ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि अवाम को राहत देने के लिए बिजली, पानी के बिल माफ किये किए जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके.
मनीष ठाकुर ने यह बात ईटीवी भारत से बात करते हुए कही. ठाकुर ने कहा प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता है. लिहाजा इसके लिए 90 प्रतिशत उद्योगों को खोल देना चाहिए. जिससे सभी को फायदा होगा. यह समय राजनीति का नहींमनीष ठाकुर ने बताया कि आज का दौर राजनीति करने का दौर नहीं है. इंसान और इंसानियत को बचाने का दौर है.