हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूरे हिमाचल में पार्टी को मजबूत बनाएगी युवा कांग्रेस : मनीष ठाकुर - paonta sahib congress

पांवटा साहिब युवा कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी जीत के लिए जिला और विधानसभा के सभी युवाओं का धन्यावाद किया है. जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जालटा ने इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकतांत्रिक सोच का भी धन्यावाद किया. उन्होंने भारतीय युवा कांंग्रेस की ओर से चुनाव करवाने आई टीम का भी धन्यावाद किया.

paonta sahib congress
paonta sahib congress

By

Published : Nov 1, 2020, 12:16 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में सिरमौर युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जालटा और अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश एनएसयूआई सचिव शहनवाज स्वागत किया गया.

पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंच कर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी जीत के लिए जिला और विधानसभा के सभी युवाओं का धन्यावाद किया. जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जालटा ने इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकतांत्रिक सोच का भी धन्यावाद किया. उन्होंने भारतीय युवा कांंग्रेस की ओर से चुनाव करवाने आई टीम का भी धन्यावाद किया.

वीडियो.

युवा कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर ने बताया कि यह चुनाव अपने कांग्रेस पार्टी का ही था जिन लोगों ने ज्यादा मेंबरशिप की है उनको ही अध्यक्ष पार्टी द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव यही युवा 2022 में होने वाले चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे और उनके साथ मैं कंधे से कंधा मिलाकर तैयार रहूंगा ताकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बन पाए.

पांवटा साहिब युवा कांग्रेस.

उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए युवा पूरे जिला में काम करेगा. पार्टी की योजनाएं घर-घर पहुंचाई जाएंगी. युवा कांग्रेस पार्टी को हिमाचल में दोबारा मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details