हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहनः युवा कांग्रेस ने मदद को बढ़ाए हाथ, 15 कोरोना पीड़ित परिवारों को बांटी राशन किटें - Sirmour latest news

नाहन के हरिपुरधार क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस ने क्षेत्र में कोरोना पीड़ित 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें वितरित की हैं. जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक विनय कुमार के दिशा निर्देशानुसार आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा गरीब कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया गया.

nahan
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 11:11 PM IST

नाहनःहरिपुरधार क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस ने कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद को हाथ बढ़ाए हैं. इसी के तहत जिला युवा कांग्रेस ने क्षेत्र में कोरोना पीड़ित 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें वितरित की हैं. साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है. जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने बताया कि स्थानीय विधायक विनय कुमार के निर्देशों पर कोरोना काल में कई कार्य किए जा रहे हैं.

कांग्रेस ने गरीब कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद करने का निर्णय

जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक विनय कुमार के दिशा-निर्देशानुसार आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस की ओर से कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया गया. कोरोना पीड़ित परिवारों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो प्याज, 1 किलो रिफाइंड, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक व हल्दी प्रति परिवार को वितरित किया गया.

वीडियो...

7 जोन में लगभग 100 से अधिक परिवारों को बांटी राशन किट

ओपी ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत वियोग टटवा के गांव कोरग, ग्राम पंचायत बढ़ोल, दिउड़ी खड़ाहन, टिकरी डसाकना में कोरोना पीड़ित अत्यंत गरीब परिवारों को यह राशन किट वितरित की गई है. ओपी ठाकुर ने कहा कि विधायक विनय कुमार के निर्देश पर कांग्रेस व युवा कांग्रेस की ओर से श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के सभी 7 जोन में लगभग 100 से अधिक परिवारों को राशन किट वितरित कर उनकी मदद की गई है.

ये भी पढ़ें:ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details