नाहन: हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर कुल्हाल नहर में पांवटा साहिब के युवक ने छलांग लगा दी है. यह युवक पांवटा साहिब के तारुवाला का रहने वाला है. अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू टीम और पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.
सिरमौर की कुल्हाल नहर में युवक ने लगाई छलांग, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम - पांवटा साहिब न्यूज
हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर कुल्हाल नहर में पांवटा साहिब के युवक ने छलांग लगा दी, तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि पारिवारिक मनमुटाव के चलते 26 वर्षीय युवक घर से निकला था. उसके घर से निकलते ही परिवार के सदस्यों ने उसका पीछा किया, लेकिन जैसे ही युवक कुल्हाल नहर के पास पहुंचा तो उसने नहर में छ्लांग लगा दी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि बारिश के चलते कुल्हाल नदी अपने उफान पर है. ऐसे में सर्च ऑपरेशन चलाना भी पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है, लेकिन पुलिस युवक को ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.