नाहन: शिलाई उपमंडल में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी अनुसार कांडो भटनोल पंचायत के गांव भटवाड़ में 30 वर्षीय युवक गोविंद पुत्र भवान सिंह घर से मवेशी चराने के लिए रोइणी ठुकराह गया हुआ था. इस दौरान उसे आचानक जंगल में नींद आ गई.
शिलाई में जंगल में मवेशियों को चराने गया था युवक, सर्पदंश से मौत - नाहन सर्पदंश न्यूज
शिलाई में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. युवक जंगल में मवेशियों को चराने गया था.
![शिलाई में जंगल में मवेशियों को चराने गया था युवक, सर्पदंश से मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4207952-thumbnail-3x2-snakebite.jpg)
शिलाई में सर्पदंश से एक युवक की मौत
दरअसल सिर में तेज दर्द होने पर गोविंद ने फोन पर इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इसी बीच उसकी तबीयत और बिगड़ गई. युवक के परिजनों ने उसे शिलाई अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिलाई सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. पीयूष तिवारी ने मामले की पुष्टि की है.