हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पांवटा की आबोहवा पर भी दिखा असर, यमुना में प्रदूषण निचले स्तर पर - nahan news

कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन लगने से सड़कों पर वाहन थम गए हैं. लोग घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में नदियों में बहता पानी और हवा साफ हो गई है.

यमुना का पानी हुआ साफ
यमुना का पानी हुआ साफ

By

Published : Apr 8, 2020, 10:41 AM IST

पांवटा साहिब: कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन लगने से सड़कों पर वाहन थम गए हैं. लोग घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में नदियों में बहता पानी और हवा साफ हो गई है.

वीडियो

इसका असर पांवटा साहिब में बहती यमुना नदी के पानी पर भी दिख रहा है. यमुना नदी पूरी तरह से साफ हो गई है. लोगों की भीड़ न होने की वजह से नदी में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं हो रहा. लॉकडाउन के चलते सभी उद्योग धंधे बंद हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को लॉकडाउन के बाद मॉनिटरिंग करके नदी के पानी की बीओडी और सीओडी की जांच करनी चाहिए, जिससे भविष्य में नदी के पानी को प्रदूषण मुक्त बनाने में आसानी रहेगी.

वहीं, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले से बेहतर हो गया है. बता दें कि हिमाचल समेत पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सभी शहरों की आबोहवा पहले से बेहतर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details