पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 22 अप्रैल को पांवटा साहिब के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने पांवटा साहिब के 'यमुना घाट उत्सव 2023' में शिरकत की. इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यमुना नदी के किनारे गोविंद घाट के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 65 करोड़ रुपये की योजना की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल और नदियों का संरक्षण करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है.
65 करोड़ रुपये की लागत से होगा यमुना घाट का नवीनीकरण: हरि यमुना सहयोग समिति पांवटा साहिब ने 'यमुना घाट उत्सव 2023' का आयोजन किया. इस दौरान पांवटा साहिब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पहले मां यमुना का विधिवत पूजन किया. पांवटा साहिब में यमुना घाट के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि यहां लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किए जाएंगे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्यों की डीपीआर बना कर, प्रदेश सरकार को साथ लेकर इन सब कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि इन कार्यों के साथ यमुना के संरक्षण के नए युग की भी शुरुआत होगी. उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण को हमें अपनी आदत बनाना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम स्वच्छ वातावरण और पर्याप्त जल प्रदान कर सकें.