राजगढ़: पच्छाद क्षेत्र की नारग उप तहसील के अंतर्गत आने वाली नारग में पीएचसी की एक्स रे मशीन बिना काम किए ही रखे-रखे खराब हो गई है, जबकि इस पीएचसी से लाभान्वित होने वाली करीब 10 पंचायतों के मरीज इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाए. जिसको लेकर लोगों में भारी रोष है. क्षेत्रवासी व पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारग पंचायत के पूर्व प्रधान अनु शर्मा व राजेश कुमार ने बताया कि नारग पीएचसी में करीब 15 वर्ष पहले एक्सरे मशीन लगाई गई थी लेकिन अब खराब होने के कारण स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
रखे-रखे खराब हो गई एक्स रे मशीन
इस एक्स रे मशीन का कोई इस्तेमाल नहीं हो पाया क्योंकि इस एक्सरे मशीन को चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट भी उपलब्ध नहीं हो पाया. अब हालात ऐसे हैं कि यह मशीन रखे-रखे ही खराब हो गई है. इसके अलावा इस पीएससी में दो डॉक्टरों की पोस्ट थी लेकिन उसमें से भी एक डॉक्टर की पोस्ट को घटाकर अब इस पीएससी में मात्र एक ही डॉक्टर कार्यरत है. अब यदि पीएससी में कार्यरत डॉक्टर को छुट्टी पर जाना पड़े या फिर किसी सरकारी कार्य से इधर-उधर जाना पड़े तो यहां तो यह पीएससी खाली पड़ जाती है या फिर दूसरे डॉक्टर को डेपुटेशन पर भेजना पड़ता है.