हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विवादों में जूनियर इंजीनियर पद की लिखित परीक्षा, अभ्यर्थी को दिया सील खुला प्रश्न पत्र - सील खुला प्रश्न

विवार को प्रदेश भर में आयोजित जुनियर इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा विवादों में आ गई है. नाहन में अभ्यर्थी को सील खुला प्रश्न पत्र दिए जाने का मामला सामने आया है.मीडिया से बात करते अभ्यर्थी श्वेत पुंडीर ने बताया कि उन्हें परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मी द्वारा बिना सील वाला प्रश्नपत्र थमाया गया. जब इस बारे में परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पहले से खुला हुआ है. ऐसे में इसी प्रश्न पत्र से परीक्षा देनी पड़ेगी.

Written examination
Written examination

By

Published : Apr 11, 2021, 7:40 PM IST

नाहनः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को प्रदेश भर में आयोजित जुनियर इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा विवादों में आ गई है. जिला मुख्यालय नाहन में अभ्यर्थी को सील खुला प्रश्न पत्र दिए जाने के बाद संबंधित मामले में जांच की मांग की गई है.

अभ्यर्थी ने लगाए आरोप

दरअसल डॉ. वाईएस परमार डिग्री काॅलेज नाहन में बनाए गए परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि उन्हें सील खुला प्रश्न पत्र दिया गया. ऐसे में प्रश्न पत्र के लीक होने की पूरी-पूरी आशंका अभ्यर्थी ने जताई है.

वीडियो.

अभ्यर्थी श्वेत पुंडीर ने बताया

मीडिया से बात करते अभ्यर्थी श्वेत पुंडीर ने बताया कि उन्हें परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मी द्वारा बिना सील वाला प्रश्नपत्र थमाया गया. जब इस बारे में परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पहले से खुला हुआ है. ऐसे में इसी प्रश्न पत्र से परीक्षा देनी पड़ेगी. श्वेत पुंडीर ने कहा कि खुला प्रश्न पत्र बांटने से आशंका है कि प्रश्नपत्र को लीक किया गया है. ऐसे में इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मामले सामने आने से उन अभ्यर्थीयों को नुकसान पहुंचता है. जो पिछले कई सालों से परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

अन्य अभ्यर्थी भीम सिंह ने बताया

इसी तरह श्वेत पुंडीर के साथ परीक्षा देने बैठे एक अन्य अभ्यर्थी भीम सिंह ने भी बताया कि प्रश्न पत्र बांटते ही श्वेत पुंडीर ने इस बात पर सवाल उठाए गए थे कि प्रश्नपत्र खुला है. मगर यहां तैनात कर्मियों ने भी इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया. लिहाजा मामले की जांच होनी चाहिए.

कुल मिलाकर परीक्षा केंद्र में पहले से ही खुला हुआ प्रश्नपत्र अभ्यर्थी को देना सवाल जरूर खड़े करता है. अब देखना होगा कि नाहन में परीक्षा केंद्र में सामने आए इस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है.

ये भी पढ़ें:बड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां, कहा- ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details