नाहनः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को प्रदेश भर में आयोजित जुनियर इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा विवादों में आ गई है. जिला मुख्यालय नाहन में अभ्यर्थी को सील खुला प्रश्न पत्र दिए जाने के बाद संबंधित मामले में जांच की मांग की गई है.
अभ्यर्थी ने लगाए आरोप
दरअसल डॉ. वाईएस परमार डिग्री काॅलेज नाहन में बनाए गए परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि उन्हें सील खुला प्रश्न पत्र दिया गया. ऐसे में प्रश्न पत्र के लीक होने की पूरी-पूरी आशंका अभ्यर्थी ने जताई है.
अभ्यर्थी श्वेत पुंडीर ने बताया
मीडिया से बात करते अभ्यर्थी श्वेत पुंडीर ने बताया कि उन्हें परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मी द्वारा बिना सील वाला प्रश्नपत्र थमाया गया. जब इस बारे में परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र पहले से खुला हुआ है. ऐसे में इसी प्रश्न पत्र से परीक्षा देनी पड़ेगी. श्वेत पुंडीर ने कहा कि खुला प्रश्न पत्र बांटने से आशंका है कि प्रश्नपत्र को लीक किया गया है. ऐसे में इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मामले सामने आने से उन अभ्यर्थीयों को नुकसान पहुंचता है. जो पिछले कई सालों से परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं.