नाहन: प्रदेशभर में स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त देश बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. सरकार के साथ अब युवा शक्ति एवं आमजन भी इसमें भागीदार बनने लगे हैं. वहीं, सिरमौर जिला की लाना भलटा पंचायत के युवाओं ने पंचायत को स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए एक रैपर कलेक्शन सेंटर पंचायत परिसर में स्थापित किया है.
बता दें कि इसमें स्कूली बच्चों को पॉलीथीन के खाली रैपर चिप्स के लिफाफे इकट्ठा करके उन्हें इनाम स्वरूप पैसे दिए जाते हैं. यह पैसे सभी पंचायत के लोग अपने वेतन व दान में देते हैं. इससे बच्चों को प्रति रैपर 50 पैसे की दर से पुरस्कार दिया जाता है.