हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईडीपी प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल में व्यय होंगे 700 करोड़: डॉ. राजीव बिंदल - sirmour latest news

एकीकृत विकास परियोजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में किया गया. नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से चलाया जा रहा आईडीपी प्रोजेक्ट (एकीकृत विकास परियोजना) एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसके तहत प्रदेश भर में करीब 700 करोड़ रुपये व्यय होना है.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 23, 2021, 5:39 PM IST

नाहनः जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में मंगलवार को एकीकृत विकास परियोजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इसकी अध्यक्षता की. इस दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को परियोजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई.

परियोजना के संबंध में जारी किए उचित दिशा-निर्देश

मीडिया से बात करते हुए नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से चलाया जा रहा आईडीपी प्रोजेक्ट (एकीकृत विकास परियोजना) एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसके तहत प्रदेश भर में करीब 700 करोड़ रुपये व्यय होना है. बिंदल ने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वर्षा की बूंद-बूंद को धरती में समाकर प्रदेश में हरियाली को बढ़ाना है. इसके लिए अधिकारियों को इस परियोजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए.

वीडियो

उन्होंने कहा कि आईडीपी प्रोजेक्ट के तहत जिला सिरमौर की कुछ-कुछ पंचायतों का चयन किया जा रहा है, जिसके बाद पंचायतों में यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से संबंधित जिले के अन्य स्थानों पर भी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.

प्रोजेक्ट का लाभ उठाने का लोगों से किया आग्रह

विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का लाभ उठाएं और अपने-अपने जंगल के क्षेत्रों में कार्य करें. इस दौरान विधायक ने यह भी बताया कि नाहन के बाद जिला के अन्य स्थानों पर परियोजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-नालागढ़ः चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरी

ये भी पढ़ेंः-सरकाघाट उप रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजान, 10 युवाओं को मिली नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details