हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संरक्षण अधिकारियों के लिए घरेलू हिंसा अधिनियम पर प्रशिक्षण शिविर, प्रशिक्षक एडवोकेट ने दी अहम जानकारी

घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर नाहन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. संरक्षण अधिकारियों को दी गई अहम जानकारी.

घरेलू हिंसा अधिनियम पर प्रशिक्षण शिविर
Workshop on Domestic Violence Act

By

Published : Jan 29, 2020, 6:28 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिला सिरमौर के संरक्षण अधिकारियों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पीपल्स एक्शन फॉर पीपल इन नीड अंधेरी द्वारा किया जा रहा है.

शिविर में जिला के करीब 70 संरक्षण अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. कार्यशाला का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी ने किया. इस दौरान कार्यशाला की प्रशिक्षक व दिल्ली से आई अधिवक्ता सुरभि शर्मा ने जिला भर से आए संरक्षण अधिकारियों को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया.

वीडियो रिपोर्ट

कार्यशाला के प्रशिक्षक एडवोकेट सुरभि शर्मा ने कहा कि आज घरेलू हिंसा बहुत बड़ी समस्या बन गई है, जिसके कारण महिलाओं की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दो दिवसीय वर्कशॉप में जिला भर से आए संरक्षण अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

घरेलू हिंसा अधिनियम पर आयोजित इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य संरक्षण अधिकारियों को अधिनियम के तहत अपनी ड्यूटी व राइट्स के बारे में पता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला जब भी संरक्षण अधिकारियों के संपर्क में आए तो उसकी पूरी मदद की जाए.

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के बाद मिलेगी एक्स्ट्रा केयर, मरीजों को मिलेगी ये नई सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details