नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिला सिरमौर के संरक्षण अधिकारियों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पीपल्स एक्शन फॉर पीपल इन नीड अंधेरी द्वारा किया जा रहा है.
शिविर में जिला के करीब 70 संरक्षण अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. कार्यशाला का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी ने किया. इस दौरान कार्यशाला की प्रशिक्षक व दिल्ली से आई अधिवक्ता सुरभि शर्मा ने जिला भर से आए संरक्षण अधिकारियों को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया.