नाहन: जिला सिरमौर प्रशासन के सौजन्य से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से नाहन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने की. वहीं, समाज सेविका कल्पना संघाईक ने उपस्थित महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक किया.
नाहन में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कार्यशाला का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक - हिमाचल न्यूज
महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से नाहन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने की. वहीं, समाज सेविका कल्पना संघाईक ने उपस्थित महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक किया.
कार्यशाला में महिला मंडल, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कामकाजी महिलाओं ने हिस्सा लिया. समाज सेविका कल्पना संघाईक ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की समय पर जांच हो तो इसका इलाज संभव है. उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के प्राथमिक लक्षण व महिलाओं द्वारा स्वयं निरीक्षण विधि की जानकारी देते हुए कहा कि स्तन में किसी भी प्रकार की गिल्टी या गांठ का अनुभव, स्तन की त्वचा में अकड़पन, निप्पल का अंदर धसना, निप्पल में दर्द होना, बांह के नीचे गांठ का अनुभव होना स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं में ऐसे लक्षण होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार करवाना जरूरी है.
समाज सेविका कल्पना ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक करने का उन्होंने एक बीड़ा उठाया है, जिसके तहत वह पिछले 10 सालों से हिमाचल प्रदेश में इस दिशा में कार्य कर रही हैं और अब तक करीब 50000 महिलाओं को इस बारे में जागरूक कर चुकी हैं.