नाहन: जिला सिरमौर के संगड़ाह थाना के तहत नौहराधार के लानाचेता क्षेत्र में छत पर काम करने के दौरान एक मिस्त्री का पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा. सिर पर अधिक चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक लानाचेता क्षेत्र में एक मकान की छत पर तीन मिस्त्री काम में लगे हुए थे. इसमें एक 24 वर्षीय वेल्डर विक्रम निवासी मधियाना का काम करते हुए पैर फिसल गया और वह दूसरी मंजिल से जमीन पर आ गिरा. आनन-फानन में उसे निजी गाड़ी के जरिए राजगढ़ ले जाया गया.