हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में दो राष्ट्रीय राज्य मार्गों का कार्य शुरू, चार कंपनियों को मिला है टेंडर - himachal update

एनएच-7 उत्तराखंड-चंडीगढ़ फोरलेन और एनएच 707 डबल लेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. फोरलेन का कार्य कर रही कंपनी ने पांवटा-बद्रीपुर चौक से शहर की तरफ फोरलेन का कार्य शुरू कर दिया है. सुखराम चौधरी ने बताया कि लालढांग-टू-गुमा तक बनने वाली 104 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए चार कंपनियों को टेंडर दिए गए है. जिसमें तीन कंपनियां साइट पर पहुंच गई हैं, जबकि एक कंपनी के टेंडर प्रक्रिया में कुछ कमी थी जिसे पूरा कर दिया गया है. यह कंपनी भी जल्द साइट पर पहुंचेगी.

Paonta Sahib news
फोटो.

By

Published : Apr 13, 2021, 7:47 PM IST

पांवटा साहिब: एनएच-7 उत्तराखंड-चंडीगढ़ फोरलेन और एनएच 707 डबल लेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. फोरलेन का कार्य कर रही कंपनी ने पांवटा-बद्रीपुर चौक से शहर की तरफ फोरलेन का कार्य शुरू कर दिया है. बिजली के पोल हटाए जा रहे हैं और सड़क को चौड़ा किया जा रहा है.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि लालढांग से गुम्मा को जोड़ने वाली सड़क हेवना से कार्य शुरू किया गया है, जबकि बद्रीपुर से हेवना के लिए भी पेड़ आदि का कटान शुरू किया है. वहीं श्री क्यारी से गुम्मा के लिए भी कार्य जल्द शुरू होगा, इस साइट पर भी कंपनी पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अथक प्रयास से यह काम सिरे चढ़ा है. उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का विशेष रूप से धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि फोरलेन और डबललेन मार्ग बन जाने से गिरीपार क्षेत्र सहित जिला शिमला के लोग भी लाभान्वित होंगे. रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे और टूरिज्म क्षेत्र में भी लाभ पहुंचेगा.

वीडियो.

चार कंपनियों को मिले टेंडर
सुखराम चौधरी ने बताया कि लालढांग-टू-गुमा तक बनने वाली 104 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए चार कंपनियों को टेंडर दिए गए है. जिसमें तीन कंपनियां साइट पर पहुंच गई हैं, जबकि एक कंपनी के टेंडर प्रक्रिया में कुछ कमी थी जिसे पूरा कर दिया गया है. यह कंपनी भी जल्द साइट पर पहुंचेगी. साथ ही सड़क में जिनकी जमीनों का अधिग्रहण हुआ है उन्हें इसका मुआवजा दिया जा रहा है. जिसका काम प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें:मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details