शिलाई: जिला सिरमौर के विकास खंड कार्यालय शिलाई में पांच दिवसीय साइन बोर्ड लेखन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें शिलाई विकास खंड अधिकारी विनीत कुमार ठाकुर ने अहम भूमिका अदा की. उन्होंने बताया की यह शिविर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लगाया गया. जिसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया है.
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लगाया गया शिविर
यह शिविर ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लगाया गया. इसमें महिलाओं को कई प्रकार की जानकारी दी गई तथा उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आदि आबंटित किए गए. खंड विकास अधिकारी शिलाई विनीत कुमार ठाकुर ने बताया कि इसमें पंचायत तथा अन्य कार्यालय को लेकर भी महिलाओं ने अपेक्षा व्यक्त की है कि महिला साइन बोर्ड तैयार करके अपना रोजगार हासिल कर सकती हैं. जो कि महिलाओं के लिए भविष्य में गर्व का विषय होगा.
पढ़ें:लाहौल-स्पीति में भी स्विट्जरलैंड की तर्ज पर होगा विंटर कार्निवल, सुविधाएं जुटाने में जुटी सरकार