पांवटा साहिब: कोरोना वायरस की लड़ाई को सरकार लॉकडाउन का सहारा लेकर जीतने के लिए प्रयासरत है. पुलिसकर्मी दिन रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. पांवटा साहिब में शहर की बुजुर्ग महिलाओं ने पांवटा पुलिस थाना जाकर कोरोना वारियर्स कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान महिलाओं ने पांवटा साहिब के युवा एसएचओ के साथ पूरी टीम को सम्मानित किया.
कोविड-19: वरिष्ठ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित - कोविड19 की खबरें
पांवटा साहिब में शहर की महिलाओं ने पांवटा पुलिस थाना जाकर पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. बुद्धिजीवी महिला अमृत कौर ने कहा कि पांवटा साहिब उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण सिरमौर जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है और बाडर्र पर दिनरात ड्यूटी दे रही पुलिस का काम काबिले तारीफ है.
पांवटा साहिब की वरिष्ठ और बुद्धिजीवी महिला अमृत कौर ने कहा कि पांवटा साहिब उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण सिरमौर जिले का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है और बाडर्र पर दिनरात ड्यूटी दे रही पुलिस का काम काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए 24 घंटे पुलिस के जवान हर नाके पर तैनात हैं.
अमृत कौर ने कहा कि पुलिस बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों व वाहनों को चेक करके जिला में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. पांवटा साहिब में कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुछ वार्ड सील कर दिए गए थे. पुलिस टीम सील वाडों में भी चट्टानों की तरह खड़े होकर बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस कोरोना वायरस के खतरे से न डरते हुए पांवटा को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास कर रही है.