पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबोया की महिलाओं द्वारा शुरू की गई 'जंगल बचाओ' मुहिम की इन दिनों हर तरफ सराहना हो रही है. ये महिलाएं वर्ष 2009 से वन विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र के जंगलों की देखभाल कर रही हैं. इन महिलाओं ने वन विभाग की लगभग 65 हेक्टेयर भूमि पर अब तक सौंकड़ों पौधें रोपे हैं. जिसमें साल, बेहड़ा, हरड़, सैन सहित कई अन्य प्रकार की जड़ी बूटियां भी शामिल हैं.
महिलाओं द्वारा लगाए गए इन पौधों से जहां अब फल मिलना शुरू हो गए हैं. वहीं, आने वाले समय में महिलाओं को इससे रोजगार भी मिलेगा. पंचायत की महिलाओं का कहना है कि इस जंगल में पेड़ लगाने के लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा. उन पर पुलिस केस भी दर्ज हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अब इन पेड़ों ने फल देना भी शुरू कर दिए हैं. जबकि, जंगल में लगाई गई जड़ी बूटियों से कई लोगों की जानें भी बची हैं.