नाहन: जिला सिरमौर प्रशासन ने पॉलीथीन को ग्राम स्तर से खत्म करने के उद्देश्य से पहल की है. इसके तहत महिला मंडलों, आंगनबाड़ियों के माध्यम से पॉलीथीन को बोतलों में बंद करके इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिला स्तर पर स्वच्छ्ता, जल सरंक्षण, पॉलीथीन, बेसहारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर एक प्रतियोगिता भी शुरू की गई है, जिसमें सभी को उनके कार्यों के अनुसार अंक दिए जाएंगे और बाद में उन्हें जिला स्तर पर पर्यावरण किंकरी देवी सम्मान से नवाजा जाएगा और एक लाख का पुरस्कार भी विजेता को दिया जाएगा. इसमें अंक अलग-अलग कार्यों के लिए पहले ही निर्धारित किए गए हैं.
इसी कड़ी में आम्बवाला-सैनवाला पंचायत की महिला मंडल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पॉलीथीन से भरी 67 पॉली ब्रिक्स उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाई. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अपनी पंचायत के सभी वार्डों से यह प्लास्टिक कचरा बोतलबंद किया है, ताकि इनसे बेंच आदि बनाए जा सकें.