हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहल: डीसी सिरमौर का ऐलान, पॉली ब्रिक्स बनाओ और किंकरी देवी पुरस्कार के साथ एक लाख का इनाम पाओ - dc sirmour on polythene free

सिरमौर प्रशासन ने पॉलीथीन को ग्राम स्तर से खत्म करने के उद्देश्य से पहल की है. इसके तहत महिला मंडलों, आंगनबाड़ियों के माध्यम से पॉलीथीन को बोतलों में बंद करके इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है.

women making polythene free sirmour
पॉलीथिन मुक्त ग्राम बनाने को लेकर आगे आ रही महिलाएं

By

Published : Dec 10, 2019, 11:09 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर प्रशासन ने पॉलीथीन को ग्राम स्तर से खत्म करने के उद्देश्य से पहल की है. इसके तहत महिला मंडलों, आंगनबाड़ियों के माध्यम से पॉलीथीन को बोतलों में बंद करके इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिला स्तर पर स्वच्छ्ता, जल सरंक्षण, पॉलीथीन, बेसहारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर एक प्रतियोगिता भी शुरू की गई है, जिसमें सभी को उनके कार्यों के अनुसार अंक दिए जाएंगे और बाद में उन्हें जिला स्तर पर पर्यावरण किंकरी देवी सम्मान से नवाजा जाएगा और एक लाख का पुरस्कार भी विजेता को दिया जाएगा. इसमें अंक अलग-अलग कार्यों के लिए पहले ही निर्धारित किए गए हैं.

इसी कड़ी में आम्बवाला-सैनवाला पंचायत की महिला मंडल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पॉलीथीन से भरी 67 पॉली ब्रिक्स उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाई. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अपनी पंचायत के सभी वार्डों से यह प्लास्टिक कचरा बोतलबंद किया है, ताकि इनसे बेंच आदि बनाए जा सकें.

महिलाओं ने कहा कि इससे उनकी पंचायत सुंदर लगेगी. साथ ही कई रोगों से भी बचाव होगा. महिला मंडल सदस्य ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार वो लोग अपने क्षेत्रों में पॉलीथीन को संग्रह करती हैं और फिर इन्हें बोतलों में भर के जमा कराया जाता है. इससे गांव अब स्वच्छ होने लगे हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि सभी वार्डों से पॉलीथिन को वो लोग इकठ्ठा करते हैं और फिर उन्हें पॉली ब्रिक्स हेतु नाहन में जमा करा दिया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंं: पांवटा अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, मरीजों को करना पड़ रहा हरियाणा-उत्तराखंड का रुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details