हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में यहां महिलाओं ने डाले सबसे ज्यादा वोट, शिमला संसदीय सीट के नाहन में सबसे अधिक मतदान - लोकसभा चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर ललित जैन ने सोमवार को बताया कि सिरमौर जिला में कुल पंजीकृत 3,73,739 मतदाताओं में से केवल 2,78,973 मतदाताओं, जिनमें 1,47,475 पुरूष और 1,31,498 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया.

फाइल फोटो

By

Published : May 20, 2019, 7:47 PM IST

नाहनः शिमला संसदीय सीट के लिए रविवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सिरमौर जिला के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,78,973 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करके औसतन 74.64 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. इसमें 75.66 प्रतिशत पुरूष और 73.54 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मतदान किया गया. शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदान प्रतिशतता जिला के 5 निर्वाचन क्षेत्र में औसतन सर्वाधिक 70.88 रही है.

फाइल फोटो

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर ललित जैन ने सोमवार को बताया कि सिरमौर जिला में कुल पंजीकृत 3,73,739 मतदाताओं में से केवल 2,78,973 मतदाताओं, जिनमें 1,47,475 पुरूष और 1,31,498 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. जिला के नाहन निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 79.17 प्रतिशत मतदान और शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 69.69 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है, जबकि पच्छाद आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में 76.10 प्रतिशत, श्री रेणुकाजी में 70.15 और पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में 77.07 मतदान रिकार्ड हुआ है.

पढ़ेंः रोहतांग समेत बारालाचा में ताजा हिमपात, मनाली-लेह सड़क बहाली कार्य प्रभावित

डीसी ने कहा कि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदान प्रतिशतता जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्र में औसतन सर्वाधिक 70.88 रही है. उन्होंने कहा कि पच्छाद आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में कुल 73,809 मतदाता है, जिनमें से 56,166 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करके 76.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिनमें 29,758 पुरूष और 26,408 महिला मतदाता शामिल है अर्थात पच्छाद में 78.95 प्रतिशत पुरूषों और 73.12 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए.

वीडियो (फाइल)

इसी प्रकार नाहन निर्वाचन क्षेत्र में कुल 79,606 मतदाता है, जिनमें से 63,025 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करके 79.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इनमें 32,655 पुरूष और 30,370 महिला मतदाता शामिल है अर्थात नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 80.35 प्रतिशत पुरूषों और 77.94 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया.

वहीं श्री रेणुकाजी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में कुल 70,364 मतदाता है, जिनमें से 49,357 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करके 70.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इनमें 26,079 पुरूष और 23,278 महिला मतदाता शामिल है अर्थात श्री रेणुकाजी में 71.92 प्रतिशत पुरूषों और 68.26 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया.

ये भी पढ़ेंःसिरमौर में यहां पहली बार होगी पांचों विधानसभा की मतगणना, सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम

पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में कुल 80,177 मतदाता है, जिनमें से 61,791 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करके 77.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इनमें 32,647 पुरूष और 29,144 महिला मतदाता शामिल है अर्थात पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में 77.73 प्रतिशत पुरूषों और 76.34 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया.

इसी प्रकार शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 69,783 कुल मतदाता है, जिनमें से 48,634 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करके 69.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जिनमें 26,336 पुरूष और 22,298 महिला मतदाता शामिल है अर्थात शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में 68.72 प्रतिशत पुरूषों और 70.88 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया अर्थात जिला के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं की मतदान प्रतिशतता सर्वाधिक रही, जो कि गौरव का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details