नाहन: सिरमौर जिला में महिलाओं को गाय के गोबर से दीये बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी के तहत माता बाला सुंदरी गौ सदन में जिला प्रशासन द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए एक 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
दरअसल, सिरमौर प्रशासन के प्रयासों से जिला में गोबर से दीये बनाने का काम शुरू किया गया है, जिसके तहत मेड-इन-सिरमौर के नाम से इन दीयों को दीपावली के लिए तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने करीब 20 हजार दीयों का टारगेट दीपावली के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा है. इसी कार्य को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.