राजगढ़ः कोरोना काल में 108 एंबुलेंस लोगों के लिए जीवनदायिनी बन रही है. दरअसल, पच्छाद के रिस्तर पानवां में एक महिला की 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने जंगल में सफल डिलीवरी करवाई है.
जानकारी के अनुसार पच्छाद उपमंडल के रिस्तर पानवां की एक गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा होने पर वीरवार सुबह करीब 5 बजे 108 एंबुलेंस की सेवाओं के लिए फोन पर संपर्क किया. इसके बाद 108 के मेडिकल टेक्नीशियन गुमान सिंह ठाकुर व पायलट मुकेश एंबुलेंस लेकर मौके के लिए रवाना हो गए. पानवां पहुंचने पर उन्हें मरीज सड़क पर नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने गर्भवती महिला को फोन किया और उसकी जानकारी ली कि वह कहां पर है.