हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई में घास लाने गई महिला का फिसला पांव, मिली दर्दनाक मौत - sirmour news

सिरमौर के शिलाई में घास लाने गई एक महिला की पांव फिसलने से मौत हो गई. महिला मंगलवार देर शाम घासनी में घास लाने गई थी जहां उसका पांव फिसल गया और वो खाई में गिर गई.

women died in accident
घास लाने गई एक महिला की मौत

By

Published : Jan 15, 2020, 9:55 AM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के शिलाई से एक महिला की दर्दनाक मौत का मामला समाने आया है. शिलाई के पनोग में मंगलवार देर शाम को घास लेने गई महिला की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई.

महिला के पहाड़ी से गिरने के बाद स्थानिय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में खाई में गिरे देखा. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वीडियो.

मृतका की पहचान आत्मो देवी पत्नी मांगी राम बीपीओ पनोग, शिलाई के रूप में हुई है. शिलाई अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉ. पीयूष ने महिला के मृत होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंःबरामदे में ध्यान लगा रहे थे साधु, कुटिया पर गिरा पहाड़...युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details