नाहन:डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में कोटला कोलर पंचायत के भरायन गांव की 45 वर्षीय महिला की मौत के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जांच बिठा दी है. यही नहीं इस मामले में एचओडी को भी लिखा गया है.
महिला की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर पर उपचार के दौरान मरीज को थप्पड़ मारने के साथ-साथ दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगाए थे. दरअसल बीते दिन मंगलवार का है. यहां मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन कोटला मोलर पंचायत के भरायन गांव की 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
इसको लेकर महिला के परिजनों ने महिला चिकित्सक पर मरीज से दुर्व्यवहार और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. साथ ही उपचार के दौरान दर्द से कराहने पर थप्पड़ लगाने के आरोप भी जड़े थे.