सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है. घटना जिले के उपमंडल पांवटा साहिब माजरा पुलिस थाना के तहत मिश्रवाला क्षेत्र की है. मामले की संजीदगी को देखते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. वहीं, शव को मौके पर ही रखा हुआ है और पुलिस गार्ड को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार को फोरेंसिक टीम मौके का जायजा ले सकती है. फिलहाल फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, मिश्रवाला में 67 वर्षीय लाजवंती अकेले ही रहा करती थी. आसपास के लोगों ने कुछ दिनों से उसे देखा नहीं था. इसी बीच घर से काफी बदबू आने के बाद माजरा पुलिस थाना को सूचना दी गई. पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी स्वयं मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने घर में पाया कि लावजंती का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह शव 4 से 5 दिन पुराना है. चूंकि शव क्षत विक्षत हालत में मिला है, ऐसे में फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.