पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के कफोटा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आउटसोर्स महिला कर्मचारी को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है. महिला कर्मचारी को ऐसे समय में नौकरी से निकाल दिया गया, जब वह पीजीआई चंडीगढ़ में अपने बेटे का इलाज करवा रही थी. महिला ने बैंक कर्मचारियों पर ही साजिश रच कर नौकरी से निकालने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें: 28 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
बैंक कर्मचारियों पर आरोप
पांवटा साहिब में पत्रकारवार्ता के दौरान नौकरी से निकाली गयी महिला सुनीता देवी ने बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए. सुनीता देवी ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कफोटा शाखा में क्लर्क ने साजिश कर उसे नौकरी से निकलवा दिया.
सुनीता देवी, नौकरी से निकाली गयी महिला सुनीता ने कहा कि उक्त कर्मचारी बैंक में लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता था और वह उस कर्मचारी को लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने से रोकती थी. इसकी वजह से क्लर्क ने उसके खिलाफ शिकायत कर उसे नौकरी से निकलवा दिया. सुनीता ने बताया कि उसके खिलाफ शिकायत और नौकरी से हटाने की बात उसे तब पता चली, जब वह पीजीआई चंडीगढ़ से वापस घर लौटी.
सुनीता देवी ने कही न्याय की बात
सुनीता देवी ने बैंक प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके साथ हुए अन्याय की जांच की जानी चाहिए. सुनीता देवी का कहना कि वह निर्दोष है. उस पर लगाए सारे आरोप निराधार हैं. लिहाजा, उसके मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर उसके खिलाफ साजिश का पता लगाया जाना चाहिए और उसे नौकरी पर वापस रखा जाना चाहिए.
पढ़ें:वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला