पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में दो दिनों में हुई बारिश और तेज हवाओं से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शिलाई क्षेत्र के किसान खेतों में उगाई फसलों से ही अपना गुजर बसर करते हैं. ऐसे में गेहूं की फसल को नुकसान होने से पैदावार कम होती है.
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस बार पिछले साल के मुकाबले गेहूं की फसल अच्छी थी और समय-समय पर बारिश हो रही थी, लेकिन तेज हवाओं से गेहूं की फसल मुरझा गई है.