नाहन: सिरमौर जिला में जल्द ही पवन ऊर्जा से बिजली तैयार की जाएगी. ये प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट होगा. ऊर्जा मंत्रालय की टीम जल्द ही जिला का दौरा करेगी. पहले प्रयोग के आधार पर चयनित स्थान पर पवन ऊर्जा केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसके सफल प्रयोग के बाद अन्य स्थानों पर भी ऐसे केंद्र बनाए जाएंगे. पवन ऊर्जा को बिजली उत्पादन का बहुत अच्छा व सस्ता माध्यम माना जाता है.
हिमाचल के इस जिला में लगेगा पहला पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट, केंद्र की टीम जल्द करेगी दौरा - सिरमौर में पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट
सिरमौर में पवन ऊर्जा से बिजली तैयार करने के लिए केंद्र की टीम जिला का दौरा करेगी.
देश के कई राज्यों में पवन ऊर्जा का दोहन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, लिहाजा अब ऐसा ही एक प्रोजेक्ट सिरमौर जिला के लिए भारत सरकार ने भी स्वीकृत किया है. बता दें कि सिरमौर जिला में कई स्थानों पर तेज हवाएं चलती हैं. जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार को प्रोजेक्ट तैयार करके भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है.
डीसी ललित जैन ने कहा कि जिला के कई क्षेत्रों में पवन ऊर्जा की अच्छी संभावानाएं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी है. जल्द ही टीम जिला का दौरा करेगी. उपायुक्त ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पवन ऊर्जा की दिशा में सिरमौर जिला प्रदेश में सिरमौर बनकर उभर सकता है, जो कि पूरे प्रदेश के लिए एक नया अनुभव होगा.