पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में हुई भारी बारिश ने इस बार किसानों का अच्छा खासा नुकसान किया है. जिले में बारिश से खेतों में पानी भर गया है और खेत तालाब नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब गजराज किसानों की मुसीबतें और बढ़ाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है है कि राजाजी नेशनल पार्क से एक हाथी नदी के रास्ते किसानों के खेतों में पहुंच गया और धान की फसल को तहस-नहस कर दिया.
मैदानी इलाकों में पहुंचा जंगली हाथी: मिली जानकारी के मुताबिक एक जंगली हाथी माजरा व कोलर रेंज नाहन डिविजन से होता हुआ गिरी नगर रेंज कि डूगा बीट में पहुंचा. जो अभी तक तो वहीं जंगल में था, लेकिन आज सुबह करीब 5:30 बजे पांवटा साहिब के मैदानी इलाकों में जंगली हाथी को देखा गया. मौके पर मौजूद किसानों ने इसकी वीडियो बनाई और फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया, ताकी ताकि हाथी को खदेड़ा जा सके.
गजराज को देख किसानों की बढ़ी परेशानियां:वहीं, किसानों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है और मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या से खेतों में फसलें खराब होने की कगार पर पहुंच गई हैं. ऐसे में अब जहां इलाके में जंगली हाथी के खौफ से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो वहीं, किसानों को अपने खेतों को अपने खेतों के बर्बाद होने की चिंता सता रही है. स्थानीय लोगों और किसानों ने वन विभाग से गुहार लगाई है जल्द से जल्द हाथी को मैदानी इलाकों से जंगल की ओर खदेड़ा जाए.