हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Wild Elephant In Sirmaur: बरसात के बाद अब जंगली हाथियों का आतंक शुरू, सिरमौर के किसानों की बढ़ी परेशानियां - Forest Department Sirmaur

सिरमौर जिले में बारिश के बाद जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि राजाजी नेशनल पार्क से एक जंगली हाथी नदी के रास्ते मैदानी इलाकों तक पहुंच गया है और खेतों में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया. लोगों ने वन विभाग सिरमौर से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की गुहार लगाई है. (Wild Elephant In Sirmaur)

Wild Elephant In Sirmaur.
सिरमौर में मैदानी इलाकों में धुसा जंगली हाथी.

By

Published : Jul 14, 2023, 7:57 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में हुई भारी बारिश ने इस बार किसानों का अच्छा खासा नुकसान किया है. जिले में बारिश से खेतों में पानी भर गया है और खेत तालाब नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब गजराज किसानों की मुसीबतें और बढ़ाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है है कि राजाजी नेशनल पार्क से एक हाथी नदी के रास्ते किसानों के खेतों में पहुंच गया और धान की फसल को तहस-नहस कर दिया.

मैदानी इलाकों में पहुंचा जंगली हाथी: मिली जानकारी के मुताबिक एक जंगली हाथी माजरा व कोलर रेंज नाहन डिविजन से होता हुआ गिरी नगर रेंज कि डूगा बीट में पहुंचा. जो अभी तक तो वहीं जंगल में था, लेकिन आज सुबह करीब 5:30 बजे पांवटा साहिब के मैदानी इलाकों में जंगली हाथी को देखा गया. मौके पर मौजूद किसानों ने इसकी वीडियो बनाई और फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया, ताकी ताकि हाथी को खदेड़ा जा सके.

गजराज को देख किसानों की बढ़ी परेशानियां:वहीं, किसानों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है और मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या से खेतों में फसलें खराब होने की कगार पर पहुंच गई हैं. ऐसे में अब जहां इलाके में जंगली हाथी के खौफ से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो वहीं, किसानों को अपने खेतों को अपने खेतों के बर्बाद होने की चिंता सता रही है. स्थानीय लोगों और किसानों ने वन विभाग से गुहार लगाई है जल्द से जल्द हाथी को मैदानी इलाकों से जंगल की ओर खदेड़ा जाए.

जंगली हाथी के बारे में लोगों को किया जागरूक:इस बारे में वन विभाग सिरमौर के अधिकारियों ने बताया कि हाथी को खदेड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम इसको लेकर सतर्क है, इसके अलावा लोगों को भी जंगली हाथी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर द्वारा धोला कुआं, कोलर, फांदी बोडीवाला, सुखचैनपुर, नोरगाबाद, बहेडे वाला, सैनवाला, माजरा, मैलियो, मिश्रवाला, क्यारदा, पिपलीवाल, अमरगढ़, सुरजपुर, वातामंडी आदि तमाम गांव में लोगों को जंगली हाथी के मैदानी इलाके में घुस आने की सूचना दी जा रही है.

'हाथी दिखने पर वन विभाग को करें सूचित': वन विभाग सिरमौर ने लोगों से सावधान रहने को कहा है और अपील की है कि अगर किसी के भी घर या खेतों में जंगली हाथी दिखाई देता है तो फौरन वन विभाग को सूचित करें. इसकी सूचना तुरंत अपने बीट गार्ड को या ब्लॉक स्तर पर दें और हाथी को देखकर शोर न मचाएं और ना ही हाथी से किसी प्रकार की छेड़छाड़ करें. इस के साथ यह भी अपील की गई कि यदि खेतों में कहीं भी बिजली की तारे निचे हैं और वहां पर हाथी की आवाजाही है तो उन तारों की भी सूचना बीट गार्ड या ब्लॉक अधिकारी को दें, ताकि समय रहते उन तारों को ऊपर करवाया जा सके.

ये भी पढे़ं:हिमाचल प्रदेश में किन्नौर की पहाड़ियों से गिर रहे पत्थर, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details