नाहन:जिला सिरमौर में शहर से सटे चिड़ावाली में एक घर से वन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने वन्यप्राणी सांभर का मीट, जबड़े, सींग व टांगे इत्यादि अंग बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार घर के फ्रिज में मीट को स्टोर किया गया था. मामले की भनक लगते ही पुलिस और वन विभाग जांच में जुट गया. इस मामले में दोनों महकमों की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.
बताया जा रहा है कि घर से सांभर के दो खोपड़ी के हिस्से और सींग बरामद हुए हैं. लिहाजा, आशंका जताई जा रही है कि दो सांभरों का शिकार किया होगा. मामले में पुलिस ने चिड़ावाली के रहने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बरामद मीट व अन्य अंगों के नमूने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजे जा रहे हैं.