हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी : 26 जनवरी तक Wi-Fi से लैस होगा नाहन, इन क्षेत्रों में मिलेगी निशुल्क सुविधा - डीसी ऑफिस व चौगान

प्रथम चरण में डीसी ऑफिस व चौगान के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को वाई-फाई के सुविधा निशुल्क मिलेगी, जबकि इसके बाद शहर के अन्य चयनित इलाकों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि 26 जनवरी तक शहर के चौगान क्षेत्र व डीसी ऑफिस को वाई-फाई की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. जल्दी अन्य क्षेत्र भी इस सुविधा से जुड़े जाने है.

Wi-Fi will be available in Nahan till January 26, 26 जनवरी तक Wi-Fi से लैस होगा नाहन
Wi-Fi will be available in Nahan till January 26, 26 जनवरी तक Wi-Fi से लैस होगा नाहन

By

Published : Jan 9, 2020, 5:07 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के लोगों के लिए खुशखबरी है. 26 जनवरी तक शहर को वाई-फाई की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. निशुल्क वाईफाई की असुविधा डीसी ऑफिस के अलावा ऐतिहासिक चौगान के आसपास के क्षेत्रों में मिल सकेगी. दरअसल जिला सिरमौर प्रशासन बीएसएनएल के साथ एक एमओयू करने जा रहा है, जिसके तहत नाहन को वाई-फाई की सुविधा से जोड़ा जाएगा. इस कार्य का शुभारंभ 26 जनवरी को नहान के चौगान मैदान से किया जाएगा.

वीडियो.

शहर को वाई-फाई की सुविधा से जोड़ने के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है. प्रथम चरण में डीसी ऑफिस व चौगान के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को वाई-फाई के सुविधा निशुल्क मिलेगी, जबकि इसके बाद शहर के अन्य चयनित इलाकों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि 26 जनवरी तक शहर के चौगान क्षेत्र व डीसी ऑफिस को वाई-फाई की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. जल्दी अन्य क्षेत्र भी इस सुविधा से जुड़ जाएंगे. कुल मिलाकर वाई-फाई की सुविधा मिलने से शहरवासियों खासकर युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा और उन्हें शहर में बेहतर इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी.

26 जनवरी तक Wi-Fi से लैस होगा नाहन

ये भी पढ़ें- दाऊद का खास गुर्गा लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार, कल बेटी हुई थी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details